जयपुर। शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में ए. आर. एल प्रजेंट्स “पहल थिएटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप” का आयोजन आर. के. मार्बल ग्रुप के सहयोग से अरिहन्त नाट्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसमे आठ वर्ष से बीस वर्ष आयु वर्ग के दो सौ पचास बच्चें सीख रहे है समन्वय, सामन्जस्य, संस्कार, भाव अभिव्यक्ति, व्यक्तित्व विकास, एकाग्रता, सहनशीलता, आर्ट एन्ड क्राफ्ट, ड्रॉइंग एन्ड पैंटींग, डांस इन सभी विषयों का प्रशिक्षण जवाहर कला केंद्र, रविन्द्र मंच, राजस्थान संगीत संस्थान, ललित कला अकादमी से जुड़े बीस प्रशिक्षिकों द्वारा जयपुर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी दुर्गापुरा, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट मानसरोवर, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विवेक विहार, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मंगल विहार, धूप छाँव फाउन्डेशन वैशाली नगर, अनुप्रिया ए-तेरह महेश नगर, बीकन पब्लिक स्कूल मुरलीपुरा में आयोजित की जा रही है।
समाज श्रेष्ठी नंदकिशोर प्रमोद पहाड़िया ने बताया कि इतने वृहद स्तर पर जैन समाज मे पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता भी उत्साह दिखा रहे है, आज से पहले बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर किसी ने ध्यान नही दिया जो कि आज के बदलते समय मे बच्चों के लिए बहुत ज़रूरी है इसी को देखते हुए अरिहन्त नाट्य संस्था द्वारा अजय जैन मोहनबाड़ी ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए एक पहल की,इस कार्यशाला का उद्देश्य यही है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ सही मार्गदर्शन देते हुए एक प्लेटफार्म तक पहुँचाया जाए ओर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर सामने लाया जाए।
साथ ही कार्यशाला की मुख्य समन्वयक शीला डोडिया समन्वयक डॉ वन्दना जैन, शालिनी बाकलीवाल ने बताया कि ये सिर्फ समर कैम्प ही नहीं है इस कार्यशाला में बच्चों को सामाजिक संस्कार भी दिए जा रहे है साथ ही बच्चों को प्रतिदिन एक नई कहानी सुनाई जाती है जिस पर बच्चें स्वयं ही नाटक तैयार करेंगे जिसमें समाज मे व्याप्त बुराइयों को दर्शाया जाएगा ओर समाज को शिक्षाप्रद संदेश देगा। लेखक निर्देशक तपन भट्ट व कार्यशाला निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि इस कार्यशाला का समापन महावीर स्कूल के मुख्य सभागार में 28 जून से 30 जून तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ किया जाएगा जिसमे अलग अलग ग्रुप द्वारा बच्चों की नाटक व डांस की प्रस्तुतियां होगी व बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग एन्ड पैंटिंग की प्रर्दशनी भी लगाई जाएगी।