जयपुर। श्री दिगम्बर जैन मंदिर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन पाटनी एवं महामंत्री राजकुमार कोठ्यारी के निर्देशन में टोंक जिले के दिगम्बर जैन मंदिरो का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी मे बुधवार 7 जून, को संयोजक योगेश टोडरका के नेतृत्व में विपिन बज, प्रदीप ठोलिया, निर्मल कासलीवाल, नेमीचंद बाकलीवाल ने मालपुरा के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पाण्डु शिला आर्दशनगर, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर बृजलाल नगर, श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर पिनणी, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर नवीन मण्डी, श्री आदिनाथ चैत्यालय नवीन मण्डी, श्री महावीर चैत्यालय नवीन मण्डी, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (तीन देवरिया), श्री दिगंबर जैन मंदिर टोडान, श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर चौधरियान, श्री महावीर स्वामी चैत्यालय जैन मौहल्ला, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर तेरापन्थी, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मण्डी का सहित श्री दिगंबर जैन मंदिर (छोटा) पचेवर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत बड़ा मन्दिर पचेवर, श्री दिगंबर जैन मंदिर पारली, श्री दिगम्बर जैन मंदिर डोरीया के मन्दिरों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि मंदिर महासंघ द्वारा टोंक जिले के दिगम्बर जैन मंदिरो के सर्वेक्षण कार्य से पूर्व दौसा सवाईमाधोपुर, करौली, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर आदि जिलों के दिगम्बर जैन मंदिरों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर परिचय पुस्तक का प्रकाशन किया जा चुका है।