Sunday, November 24, 2024

साइकिल यात्रा कर युवाओं को दिया पेडल फोर हैल्थ का संदेश

जयपुर। जयपुर निवासी राहुल विश्नावत ने 5500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर युवाओ को स्वस्थ और तनावमुक्त रहने का संदेश दिया।. राहुल ने यह यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की। उन्हें इस साइकिल यात्रा को पूरा करने में 38 दिन लगे. इस साइकिल यात्रा में उन्होंने बारह राज्यों की यात्रा की. इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के विभिन्न शहरों और गांवों की यात्रा करते हुए भारतीयों को विशेषकर युवाओं को स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने के लिये साइकिल चलाने का संदेश दिया। लोगों ने राहुल का इस साइकिल यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर स्वागत किया।
विश्नावत ने बताया कि यह यात्रा उनके जीवन की पहली साइकिल यात्रा है। और इस यात्रा से उन्होंने जीवन में एक नया अनुभव प्राप्त किया.विश्नावत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के लिये साइकिल चलाने का संदेश देकर बहुत खुश है। उनकी इस साइकिल यात्रा को पूरा करने में एआरएल इन्फ्राटेक लिमिटेड के एमडी प्रमोद जैन, रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के प्रेसिडेंट रविन्द्र नाथ गुप्ता और प्रज्ञा इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनलिटी डेवलपमेंट के संस्थापक सौरभ जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य समन्यवक सुधीर जैन गोधा ने राहुल की यात्रा पूर्ण होने पर उसका भव्य स्वागत व सम्मान किया। राहुल ने यह भी बताया कि सौरभ जैन मोटिवेशनल स्पीकर उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं, सौरभ जैन को देखकर ही उन्हें इतना बडा कदम की प्रेरणा व साहस मिला।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article