Sunday, November 24, 2024

म्हारो जयपुर प्यारो जयपुर अभियान

पैदल मार्च 10 जून को, शहर के विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

जयपुर। शहर के दो हिस्सों कर बनाए दो नए जिलों पर अहसमति जताने के लिए शहर में प्रबुद्ध जनों के चल रहे मारो जयपुर प्यारो जयपुर अभियान के तहत 10 जून को पैदल मार्च निकाला जाएगा। अभियान से जुड़े सुनील कोठारी एवं पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि पैदल मार्च के लिए अभियान से जुड़े सभी लोग विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जयपुर शहर को एक ही जिला बनाए रखने के लिए इससे जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं अब तक राजस्थान हाई कोर्ट, बार एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर कलेक्ट्री एसोसिएशन, जयपुर टेंपो मैजिक एसोसिएशन, दिव्यांग महासभा, किन्नर महासभा, जांगिड़ महासभा जयपुर व्यापार महासंघ, जयपुर व्यापार मंडल एवं अन्य कई संगठनों के जुड़ने का समर्थन मिला है। इस मुहिम में सुनील कोठारी पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, विष्णु जायसवाल, विमल अग्रवाल, सुरेश गोयल, योगेश जांगिड, फिक्की फ्लो चेयरपर्सन नीता बूचरा, नीता खेतान, सीमा सेठी, मीना जैन चौधरी, शिल्पी अग्रवाल, महिला पार्षद गण और विभिन्न संगठनों की महिला कार्यकर्ताओं ने साथ दिया है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article