जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्पंदन संस्थान, राजस्थान द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम महापुरा अजमेर रोड़, जयपुर में किया गया। जिसमे जामून, नीम, शहतूत, अमरूद आम एवं विभिन्न प्रकार के फल व फूलों के पौधे रोपे गये साथ ही साथ संस्थान के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए घरौंदे विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर लगाये गये। संस्था की चीफ फंक्शनरी एडवोकेट प्रिया रस्तोगी ने बताया कि पौधारोपण के साथ ही साथ आज के दिन लगाये गये समस्त पेड़ पौधों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया तथा पौधों एवं पक्षियों के घरौदों का वितरण भी स्पंदन संस्थान द्वारा किया गया। आज के पौधारोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान की चीफ फंक्शनरी एडवोकेट प्रिया रस्तोगी, महामंत्री एडवोकेट अंकुर रस्तोगा, एडवोकेट सुरेश शर्मा, प्रकाश राठौड़, अविरल, अदम्य, श्वेता मीणा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आज ही के दिन संस्था के द्वारा राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को कुछ सुझाव हेतु एक पत्र भी लिखा गया।