उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा महाविद्यालय छात्रावास परिसर में 1 से 7 जून तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला का समापन बुधवार को होगा। इसके साथ ही कार्यशाला के दौरान सृजित कलाकृतियों को भी महाविद्यालय परिसर में प्रर्दशित किया जाएगा। समन्वयक प्रो. दीपक भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, वशिष्ठ अतिथि कलाविद् प्रो. सुरेश शर्मा, वरिष्ठ कलाकार प्रो. शैल चोयल और प्रो.एल.एल.वर्मा होंगे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीना बया करेगी।
आयोजन सचिव डॉ. रामसिंह भाटी ने बताया कि सात दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित विशेषज्ञ कलाकार दिनेश उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह व पुष्पकांत त्रिवेदी (सभी उदयपुर)अप्पाला राजू (विशाखापत्तनम) तथा कपिल अग्रवाल (इन्दौर) के साथ प्राचार्य डॉ. मीना बया एवं चित्रकला विभाग के संकाय सदस्य प्रो. कहानी भाणवत, प्रो. मनीषा चोबीसा, डॉ. रामसिंह भाटी, डॉ. दीपक सालवी सहित प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा सृजित कृतियां भी प्रदर्शित होंगी।
रिपोर्ट/ फोटो : दिनेश शर्मा, अर्जेंट स्टूडियो