आर्मी लेडीज सेल्फ ग्रूमिंग और ग्रामीण बालिकाएं ब्यूटीशियन कोर्स में होंगी ट्रेंड
उदयपुर। इनरव्हील क्लब की द्विवार्षिक बैठक मंगलवार को होटल आशीष पैलेस में आयोजित हुई। जिसमें वर्ष 2023-24 की अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले सेवा कार्यो पर चर्चा की, साथ ही अपनी योजनाओं से भी अवगत कराया कराया। इस अवसर पर डॉ. छाबड़ा ने बताया कि 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र की शुरूआत सीए एवं डॉक्टर्स डे के ख़ास मौके पर सीए एवं चिकित्सकों के सम्मान के साथ की जाएंगी। इसके अलावा मुख्य रूप से आर्मी लेडीज को सेल्फ ग्रूमिंग व ग्रामीण बालिकाओं को रोजगारपरक ब्यूटीशियन कोर्स वर्ष पर्यन्त निःशुल्क कराया जाएगा। बैठक में डॉ. छाबड़ा सहित सचिव अंजू गिरी, उपाध्यक्ष मीरा मजूमदार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मधु सरीन, आईएसओ सुन्दरी छतवानी, कोषाध्यक्ष कविता बड़जात्या, वर्तमान अध्यक्ष रश्मि पगारिया के अलावा निदेशक मण्डल की पदाधिकारी भी मौजूद थी। रिपोर्ट : राकेश शर्मा ‘राजदीप’