जमवारामगढ़। जयपुर के नजदीक दिगम्बर जैन मंदिर जमवारामगढ़ में श्री 1008 श्री नेमीनाथ जी भगवान की पदमासन प्रतिमाजी को विधि विधान पूर्वक विराजमान किया गया। क्षेत्र के मानद् मंत्री महेन्द्र कुमार जैन पाटनी ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य पं० मुकेश जैन”शास्त्री (श्री महावीर जी) के निर्देशन में अभिषेक, शांतिधारा करने के उपरांत श्री भक्तामर विधान पूजा,आरती कर विधि विधान पूर्वक श्री जी को वेदी में विराजमान किया। इससे पूर्व मुख्य बाजार से भव्य गरिमामय जुलूस के साथ श्रीजी को पालकी में विराजमान कर मन्दिर में लाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र कमेटी के मानद् मंत्री महेन्द्र कुमार जैन पाटनी, संयुक्त मंत्री सुभाषचन्द जैन, संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी, सदस्य प्रदीप कुमार जैन, क्षेत्र की अन्य मंदिरान् समिति के सदस्य योगेश टोडरका, प्रदीप ठोलिया, राजेन्द्र पापडीवाल, गजेन्द्र बोहरा, सहित राकेश छाबड़ा, धनु कुमार जैन, अशोक पाटनी, सुरेश छाबड़ा, सुरेन्द्र मोदी, संजय जैन, रविन्द्र कुमार जैन, पवन जैन एवं काफी संख्या में महिला-पुरुष धर्मावलम्बी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री दिगंबर जैन मंदिर जमवारामगढ़ के प्रबंध कर्ता प्रबन्धकारिणी कमेटी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी है।