जयपुर। दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल एवम झोटवाड़ा संभाग के संयुक्त तत्वावधान में संभाग की सभी इकाईयो द्वारा संचालित धार्मिक शिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह दिनांक 04 जून 2023 को श्री पार्श्वनाथ भवन, झोटवाड़ा में आयोजित किया गया। झोटवाड़ा इकाई अध्यक्ष राकेश बड़जात्या के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी गुलाबचंद, अशोककुमार बज (सलेदीपुरा वाले) रहे। मुख्य संयोजक राजेश सेठी एवम सुमन बड़जात्या ने बताया कि दीपप्रज्वलन निर्मल अनिला जैन (कटारिया), केकड़ी वाले ने एवम भगवान पार्श्वनाथ एवम आचार्य श्री विद्यासागर जी और श्री संधान सागर जी महाराज के चित्र का अनावरणकर्ता श्रीमती आशादेवी, प्रवीण- कविता, नवीन-स्वति, गर्वित गंगवाल (सुरेरा वाले) ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रतनलाल किरणलता गंगवाल, (शास्त्री नगर), सुरेश जैन मुरलीपुरा, एवम रौनक अम्बाबाड़ी से उपस्थित रहे। संभाग मंत्री रवि जैन छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर मंदिर झोटवाड़ा की इकाई के अतिरिक्त करधनी, अम्बाबाड़ी, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर सेक्टर 1, विद्याधर नगर सेक्टर 8 की इकाई एवम उत्तर संभाग से शास्त्रीनगर जैन मंदिर इकाई में भी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे एवं उनके शिक्षको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संभाग अध्यक्ष श्री पवन जैन पांड्या ने किया। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेंद्र जी पांड्या, अंचल के पूर्व अध्यक्ष भूतपूर्व श्री उत्तमकुमार सरोजदेवी जी पांड्या, अंचल के महामंत्री श्री महावीर जी बाकलीवाल, उपाध्यक्ष श्री शांतिजी काला, मंत्री श्री सुनील जी बज, अंचल शिक्षण शिविर मुख्य समन्वयक डॉ भागचंद जैन संयोजक श्री कैलाश मलैया, के अतिरिक्त उत्तर संभाग के अध्यक्ष श्री निर्मल कटारिया एवं महासमिति के वरिष्ठ सदस्य श्री रतनलाल जी गंगवाल (शास्त्री नगर), शास्त्री नगर समाज के मंत्री श्री जिनेश जी एवम प्रदीप जी काला एवं सभी इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्री एवम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत मे श्री प्रमोद जैन मुंडोता ने सभी का आभार प्रकट किया।