सौरभ जैन/पिडावा। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में 108 श्री भूतबलि सागर, मुनि मौन सागर, मुनि सागर महाराज, मुक्ति सागर महाराज का 44 वां चातुर्मास पिड़ावा में करवाने के लिए भक्तगण 8 जून को श्रीफल अर्पित करेंगे। समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि 108 श्री भूतबलि सागर महाराज ससंध उज्जैन में विराजमान हैं और 8 जून गुरुवार को महाराज श्री घोषणा करेंगे कि 44 वां चातुर्मास किस जगह होगा। इसकी घोषणा उज्जैन में होगी। इसके लिए पिड़ावा नगर से एक बस जिसमें 64 श्रावक श्राविकाये व 20 फोर व्हीलर गाड़ी जिसमें 100 श्रावक श्राविकाये उज्जैन पहुचेंगे। चतुर्थ काल के सन्त का 43वां चातुर्मास भी पिड़ावा नगर में आनंद, उत्साह व भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ था। इस नगर में महाराज जी की पावन प्रेरणा से नवीन जिनालय जुना मन्दिर का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ और इनके पावन सानिध्य में भव्य ऐतिहासिक पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ और इनकी पावन प्रेरणा से जैन गोकुलधाम गौशाला दांता रोड पर बनकर तैयार हो गई है। महाराज के मंगलमय आशीर्वाद से गौशाला 1 जुलाई तक प्रारंभ होने वाली है।