जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, ए एम एल / सी एफ टी प्रकोष्ठ, कॉर्पोरेट केंद्र, जयपुर की ओर से राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा संचालित दुर्गापुरा गौशाला, जयपुर मे पर्यावरण रक्षार्थ अपने स्टाफ सदस्यों को सजग बनाए रखने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकोष्ठ के महाप्रबंधक एस. रामकृष्णा एवं उप महाप्रबंधक गण अनिल के. टाक, श्रीमती लालिमा दे, कुमार बिनय सिंह, विशाल वर्मा एवं सहायक महाप्रबंधक गण संजय शुक्ला, अमर सिंह, प्रदीप जैन, राजेश गुप्ता, घनश्याम दायमा, भारत लाल मीना, अविनीश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी के द्वारा विभिन्न फलदार एवं वातावरण शुद्ध करने वाले वृक्ष रोपित किए गए । रोपित वृक्षों के संरक्षण की व्यवस्था की गयी एवं महाप्रबंधक महोदय एस. रामकृष्णा द्वारा आह्वान किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों भाग चंद जैन (सहायक महाप्रबंधक – सेवानिवृत्त) एवं राकेश जैन (मुख्य प्रबन्धक – सेवानिवृत्त) आदि के द्वारा भी श्रमदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया एवं अंत मे जैन द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं गौशाला के पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।