आचार्य श्री से ग्राम मिठडी, नागौर में मिला ज्ञानामृत चार्तुमास का मंगल आशीवार्द
अनिल पाटनी/अजमेर। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगणो को आज ग्राम मिठडी, नागौर में आचार्य श्री 108 सुमति सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 विवेक सागर जी महाराज संसंघ (4) पिच्छी) का पावन वर्षायोग 2023 धर्म नगरी अजमेर में करने का आशीर्वाद मिला। आचार्य श्री ने कहा भक्तो की भक्ति ही चातुर्मास करा सकती है। जहाँ भक्तों की भावना प्रबल होती है वहीं चातुर्मास होता है,अजमेर के भक्तों की प्रबल भक्ति को देखते हुए लगता है कि हमें अजमेर मे ही चातुर्मास करना होगा। प्रवक्ता पदम चन्द सोगानी ने बताया यह धर्मनगरी अजमेर का परम सौभाग्य है कि ऐसे चतुर्थकालीन तपस्यारत संघ का चार्तुमास अजमेर की पावन घरा पर होने जा रहा है। चार्तुमास काल में आध्यात्मिक गंगा में अवगाहन व पुण्य अर्जन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर ग्राम मिठडी मे समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, कोमल लुहाडिया, विनय पाटनी, ललित पाण्डया, रोमी जैन आदि उपस्थित थे व तीन दिवस पूर्व आचार्य श्री ससंघ को अजमेर चातुर्मास निवेदन करने मे समिति के राजेन्द्र पाटनी, नीरज पाटनी, विनय गदिया, रिपेन्द्र कासलीवाल, नितिन सेठी, उत्तम बडजात्या आदि भी मौजूद थे।