146 अर्ध चढ़ाकर पंच परमेष्ठी की आराधना की
गंगापुर सिटी। नसिया कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में भव्यता के साथ आज पंच परमेष्ठी महामंडल विधान पूजन का आयोजन पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन एवं संगीतकार दौलत एंड पार्टी की समधुर संगीत के साथ किया गया। विधान पूजन से पूर्व आज विश्व शांति की कामना को लेकर जिनेंद्र भगवान के सामुहिक अभिषेक कर रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ प्रवीण कुमार अशोक कुमार अंकित कुमार जैन गंगवाल वाल परिवार की ओर से जिनेंद्र भगवान की शांति द्वारा की गई। अरिहंत भगवान का स्मरण करते हुए मंगलाष्टक स्तोत्र के साथ में विधान की प्रारंभिक किराया प्रारंभ हुई जिसमें सभी श्रावक गणों ने अमृत स्थान तिलक मंत्र बिगबिग वंदन मंत्र परिचारक मंत्र रक्षा मंत्र शांति मंत्र भूमि शुद्धि मंत्र पात्र शुद्धि मंत्र द्रव्य सिद्धि मंत्र करके सकली करण की क्रियाएं की अपनी उंगलियों पर पंच परमेष्ठी की स्थापना की गई और मंगल भावना के साथ में विधानमंडल पर मंगल कलश एवं दीप प्रज्वलित किया गया। विधान के प्रारंभ में नव देवताओं एवं शांतिनाथ भगवान की बड़े भक्ति भाव के साथ नृत्य करते हुए पूजन की गई। विधानमंडल पूजन में अरिहंत भगवान सिद्ध भगवान आचार्य भगवन उपाध्याय एवं सभी साधुओ की पूजन करते हुए 146 अर्ध मंत्रोच्चारण के साथ विधानमंडल पर चढ़ाए गए। इस अवसर पर विधान के आयोजक परिवार प्रवीण कुमार अशोक कुमार अंकित कुमार जैन गंगवाल ने बताया कि पूजन में भाग लेने के लिए अलवर कोटा करौली एंड ऑन जयपुर बेंगलुरु आगरा सहित कई शहरों सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जैन बंधुओं ने पूजन में भाग लिया।
जिनेंद्र भगवान के अभिषेक के लिए चांदी की पांडुक शिला भेंट की
इस अवसर पर पंच परमेष्ठी महामंडल विधान पूजन के आयोजक श्रीमती प्रेमलता प्रवीण कुमार अशोक कुमार अंकित कुमार जैन गंगवाल परिवार की ओर से दिगंबर जैन मंदिर में जिनेंद्र भगवान के अभिषेक के लिए लगभग डेढ़ फुट ऊंची छात्र एवं धाम मंडल आयुक्त चांदी से बनेगी एवं अष्ट प्रतिहार चिन्हों से सुसज्जित पांडूक शिला भेंट की गई। दिगंबर जैन समाज द्वारा सभी धर्म श्रेष्ठी परिवारजनो के तिलक लगाकर एवं माला पहना कर अभिनंदन कर अनुमोदना की गई।