ओमाश्रय सेवाधाम में पर्यावरण की शुद्धता के लिए किया हवन, वहां रह रहे निराश्रित विमंदित लोगो को कराया भोजन
जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को प्रात 8.45 बजे ओमाश्रय सेवाधाम मुहाना गांव में वृक्षारोपण किया गया। ग्रुप अध्यक्ष राकेश-समता गोदिका ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के आवाह्न पर राजस्थान रीजन के सानिध्य में कार्यक्रम सयोजक व ग्रुप सयुक्त सचिव राजेश – रितु छाबड़ा के सयोजन में 21 आंवले के 6 फुट लंबे पेड़ इस अवसर पर लगाए गये। कार्याध्यक्ष मनीष-शोभना लोंग्या के अनुसार श्री आदिनाथ मित्र मंडल सांगानेर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पर्यावरण की शुद्धता के लिये हवन किया गया। तत्पश्चात ओमाश्रय सेवाधाम शिव विहार कॉलोनी, मुहाना गांव में रह रहे निराश्रित विमंदित बीमार लोगो को भोजन करवाया।
सचिव अनिल-निशा संघी के अनुसार इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष राकेश गोदिका, सयोजक व सयुक्त सचिव राजेश छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य अशोक सेठी, सदस्य पवन-रीना जैन के साथ साथ श्री आदिनाथ मित्र मंडल सांगानेर के अध्यक्ष सुनील जैन, मंत्री राजेंद्र बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, अनिल जैन, साकेत जैन भी उपस्थित थे। ग्रुप अध्यक्ष राकेश गोदिका ने बताया कि यह संपूर्ण कार्यक्रम कुमकुम फोटोज के साकेत जैन के जन्मदिन पर उनके परिवारजनों श्रीमती कुमकुम जैन, श्रीमती सोनिया-साकेत जैन, आदेश-श्रीमती प्रियंका जैन, तनिष्क, सम्यक, उन्नती तथा मनन जैन के सहयोग से आयोजित किया गया। ओमाश्रय सेवाधाम के संचालक यशपाल “यश” ने कार्यक्रम के प्रारंभ में साकेत जैन को दुपट्टा ओढाकर तथा तिलक लगाकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। तत्पश्चात सभी का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। अंत में राकेश गोदिका ने ओमाश्रय सेवाधाम परिवार को धन्यवाद दिया कि वे मानव सेवा के इस कार्य को इतने व्यवस्थित तथा सुंदर तरीके से कर रहे हैं।