Saturday, September 21, 2024

स्क्रैप से बन रही खूबसूरत सैकेंड लाइफ आर्ट

मीरां गर्ल्स कॉलेज की ओर से पहली बार आयोजित वर्कशॉप में युवा पीढ़ी सीख रही नव सृजन

उदयपुर। लेकसिटी में संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय: मीरां गर्ल्स कॉलेज के चित्रकला विभाग की पहल पर सात दिवसीय स्क्रैप आर्ट वर्कशॉप में शहर और देश के ख्यात 5 कलाकार अपने हुनर को मूर्त रूप देने में संलग्न हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीना बया ने बताया कि बरसों से कबाड़ का हिस्सा बने पुराना लकड़ी और लोहे का फर्नीचर, पाइप, सीलिंग फैन, टूटे जंग लगे चैनल गेट और ट्री गार्ड जैसी कई अन्य वस्तुओं को लेकर कला साधक सृजनशील हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर पहली बार आयोजक मंडल के सहयोग से शहर के इस कॉलेज में ऐसी कार्यशाला आयोजित हो रही है। समापन पश्चात ये सभी कलाकृतियां कॉलेज परिसर में लगाई जाएंगी, ताकि महाविद्यालय के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ आमजन सहित कला विद्यार्थियों में इसकी समझ पैदा हो सके। समन्वयक प्रो. दीपक भारद्वाज ने बताया कि स्क्रैप आर्ट स्कल्पचर बनाने के लिए उदयपुर के प्रतिभाशाली कलाकार दिनेश उपाध्याय, राेकेश कुमार और पुष्पकांत द्विवेदी के साथ विशाखापत्तनम से अप्पाला राजू तथा इंदौर से कपिल अग्रवाल महाविद्यालय की अनुपयुक्त सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान कॉलेज में अध्ययनरत कई छात्राएं भी उनके सन्निंध्य में इस कला की बारीकियां सीख रही हैं। इन कला प्रशिक्षुओं में कशिश, सुरभि, जीनू और विशाखा रैगर, निधि सौम्या, दीपिका मेघवाल, निशी श्रीमाली तथा इंदु राठौड़ प्रमुख हैं। गौरतलब है कि कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य सलाहकार प्रो. जुजार हुसैन, सलाहकार प्रो. अंजना गौतम और डॉ. मंजू बारुपाल, अयोजन सचिव डॉ. रामसिंह भाटी व सहसचिव डॉ. दीपक सालवी पूरे मनोयोग से जुटे हैं। रिपोर्ट/ फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article