जयपुर। श्री मुनिसुव्रतनाथ फाउंडेशन द्वारा ट्रैक एंड क्लीन नामक केम्पैन की शुरुआत जयपुर स्थित गढ़गणेश मंदिर से की गई। युवा वॉलिंटियर्स द्वारा स्वस्थ्य रहने के लिए ट्रेकिंग की गई साथ ही रस्ते में मौजूद नॉन बायोडिग्रेडेबल, प्लास्टिक अन्य कचरे का संग्रहण कर नियत स्थान पर निस्तारित किया। मुहिम से जुड़े जेडीए जयपुर के डिप्टी कमिश्नर नवीन बड़जात्या ने कहा की श्रमदान आवश्यक है, शहर एवं देश को स्वछ रखने ले अलवा भी हमारे सभी तीर्थ एवं पवित्र स्थलों को भी मुख्य रूप से स्वच्छ रखने का दायित्व निभाना होगा। इस मुहिम में नमन सान्खुनियां, अंकित मित्रपुरा, धीरेंद्र मंगल, अरुण जैन, अक्षत, कुणाल अभिषेक सांघी इत्यादि सदस्य के साथ-साथ आम जनता ने भी सामाजिक सरोकार में हाथ बढ़ाया।