Saturday, September 21, 2024

बिगड़ते पर्यावरण की समस्या को पुरजोर अंदाज़ में रेखांकित किया नाटक थ्रस्टी क्रो रिटर्न्स ने

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संचालित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में छोड़ी छाप

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर। पिघलते ग्लेशियर, कटते पेड़ सिमटते जंगल, सूखती सिकुड़ती नदियां, बिगड़ता मौसम का मिजाज़, प्लास्टिक और ई वेस्ट का दिन ब दिन विकराल होता रूप आज वैश्विक स्तर पर चिंता का सबब बन गया है। तमाम बुद्धिजीवी और पर्यावरण प्रेमी आने वाले कल को लेकर बहुत सोच विचार और वैचारिक मंथन कर रहे हैं। पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार को मंचित नाटक ‘थ्रस्टी क्रो रिटर्न्स’ में भी इसी प्रकार की समस्या को बड़े सहज लेकिन संजीदगी से रेखांकित किया गया। जिसमें मंचस्थ कलाकारों ने पशु – पक्षियों के मुखौटे लगाकर एक ओर जहां चुटीले संवादों से दर्शकों को गुदगुदाया वहीं दूसरी ओर सटीक प्रस्तुति के दम पर प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के लिए भी चेताते हुए सोचने पर मजबूर किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मनीष जोशी द्वारा लिखित और पश्चिम बंगाल के नाट्य निर्देशक सुवोजित बंद्योपाध्याय द्वारा निर्देशित इस नाटक में तकरीबन सभी पात्रों ने अपनी दमदार अदायगी के बूते सभागार में मौजूद दर्शकों से खासी दाद पाई। नाटक में सौरभ चक्रबर्ती (कौवा), देबब्रत पाल (लोमड़ी ), अनिरुद्ध बिस्वास (शेर), शांतनु पांडा (खरगोश और जिराफ), दीपक समाद्दार (शिकारी), अशोक कामिला (घोड़ा), अर्णब ढाल (ज़ेब्रा), प्रियंकर मंडल (गाय), प्रबीर कुमार संधुखा (पानी वाला), तानिया चटर्जी (कोयल), पूजा दासगुप्ता (उल्लू), एरिना भौमिक (लड़की और चूहा), के किरदारों को बड़ी तन्मयता से निभाया। इस नाट्य प्रस्तुति के सूत्रधार की भूमिका पिछले माह केंद्र द्वारा आयोजित एंकरिंग वर्कशॉप में से चयनित युवा श्री कृष्ण मोहता ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम अधिकारी विलास और वरिष्ठ रंगकर्मी जानवे ने बताया कि अंत में पूर्व चीफ कंजरवेटर ऑफ़ फोरेस्ट और ग्रीन पीपल सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर ने नाट्य निर्देशक को केंद्र की ओर से पिछवाई पोर्टफोलियो देकर सम्मानित किया। वहीं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी और पूर्व अतिरिक्त निदेशक एच एल कुणावत ने सभी कलाकारों को माला पहना कर स्वागत किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article