Monday, November 25, 2024

बच्चों को संपत्ति की जगह संस्कार दीजिये

विद्वानों द्वारा धार्मिक शिक्षण शिविर मे बच्चों को पढ़ाया धर्म का पाठ

विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन बडा़ मंदिर नसियां जैन मंदिर एवं श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में चल रहे श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में श्रद्धालुओ ने बडचड़कर भाग लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि आचार्य विघासागर महाराज एवं मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित शिविर के चोथे दिन बच्चों को धार्मिक संस्कार दिये जिसमें भगवान के अभिषेक, शांतिधारा, एवं पूजा अर्चना की विधि बतलाकर धर्म का महत्व समझाया। जौंला ने बताया कि शिक्षण शिविर के तहत बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। ग्रीष्मकालीन शिविर में रविवार को विद्वान पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री की अगुवाई में विद्वान अरिहंत जैन शास्त्री, रोविल जैन शास्त्री, अभिषेक शास्त्री, विद्वत मोहित शास्त्री ने बच्चों को बालबोध की कक्षा का अवलोकन करके धार्मिक शिक्षण दिया गया। जौंला ने बताया कि शिविर की दिनचर्या सुबह 7 बजे से 7:30 बजे सामूहिक पूजन, 8 से 9 बजे तक बच्चों की बालबोध की कक्षा, दोपहर में 3 से 4 बजे तक महिलाओं की कक्षा तथा मंदिर जी मे सांयकाल 7 से 8 बजे तक रत्नकरण्ड श्रावकाचार और तत्वार्थ सूत्र की महिलाओं व पुरुषों की सामूहिक कक्षा, 8 से 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है। शिविर के दौरान महिला मण्डल की अध्यक्ष शशी सोगानी ने कहा कि बच्चों को संपत्ति की जगह संस्कार दीजिए अगर बच्चों के पास संस्कार होंगे तो बच्चों के पास संपत्ति स्वयं आ जाएगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article