Tuesday, November 26, 2024

इन्दौर चातुर्मास के लिए आचार्य श्री रामदयालजी महाराज की पावन पधरावणी 25 जून को

इन्दौर के रामद्वारा छत्रीबाग में होगा चातुर्मास

सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। अन्तरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा के पीठाघीश्वर वाणी मर्मज्ञ आचार्य जगद्गुरू स्वामी श्रीरामदयालजी महाराज का आगामी चातुर्मास इन्दौर के रामद्वारा छत्रीबाग में होगा। चातुर्मास का आगाज 25 जून से होकर समापन 25 अक्टूबर 2023 को होगा। इस चातुर्मास की थीम ‘‘आत्मनिर्भर साधना चातुर्मास’’ रखी गई है। चातुर्मास के लिए आचार्यश्री की पावन पधरावणी 25 जून को होगी। इस दिन सुबह 7 बजे अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा की परम्परा अनुसार छत्र, चंवर, पगमण्डे, बैण्डबाजार एवं शाही लवाजमे के साथ अनंत संतजन एवं हजारों भक्तों के साथ शहर के रामद्वारा गोराकुंड से शुरू होकर मुख्य मार्गो से गुजरते हुए पावन पधरावणी रामद्वारा छत्रीबाग पहुचेंगी। यहां परमपूज्य आचार्य श्री महाभाग धर्मसभा को सम्बोधित करेंगे। इन्दौर चातुर्मास को सफल एवं एतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। परमपूज्य आचार्य श्री महाभाग के अब तक 29 चातुर्मास सम्पन्न हुए है एवं 30वें चातुर्मास का आयोजन इन्दौर में होने जा रहा है। इस बार दो श्रावण मास होने से पूरे चार माह ज्ञानगंगा का लाभ इन्दौर के भक्तजनों को मिलेगा। इन्दौर छत्रीबाग रामद्वारा में वर्तमान आचार्य श्री महाभाग का यह द्वितीय चातुर्मास होने जा रहा है। इससे पहले आचार्य पद प्रतिष्ठित होने के बाद वर्ष 2015 में चातुर्मास किया था।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article