जयपुर। समाज श्रेष्ठी नंदकिशोर प्रमोद पहाड़िया के सहयोग से अरिहन्त नाट्य संस्था द्वारा ए. आर.एल प्रजेंट्स पहल थिएटर एन्ड पर्सनल्टी डेवलपमेंट वर्कशॉप का शुभारंभ सभी सेन्टर पर बड़े उत्साह के साथ हुआ सर्व प्रथम श्री दिगम्बर जैन मंदिर चंद्र प्रभ जी दुर्गापुरा में कार्यशाला की शुरुवात पुण्यार्जक ड़ॉ. एम.एल.जैन व डॉ. शान्ति जी मणि, कार्यक्रम समन्वयक महासमिति राजस्थान अंचल की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी बाकलीवाल,मंत्री राजेन्द्र बिलाला त्रिशला संभाग अध्यक्षा श्रीमती चन्दा सेठी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट पर कार्यशाला का उदघाटन किया गया जिसमें पुण्यार्जक श्रीमती आशा राजेन्द्र जी शाह व पार्श्वनाथ महिला सम्भाग की अध्यक्षा श्रीमती नीता व श्रीमती भवंरी देवी एवं समस्त प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया इसके अतिरिक्त श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विवेक विहार, ए-13 महेश नगर, बीकन पब्लिक स्कूल मुरलीपुरा, श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय नगर सेक्टर 10 और श्री दिगम्बर जैन मंदिर मंगल विहार ,धूप छाँव फाउन्डेशन वैशाली नगर इन सभी सेन्टर पर विधिवत रूप से कार्यशाला शुरू की गई। उसके बाद सभी आठ सेंटर्स पे बच्चों को खेल ही खेल में लगभग 23 सब्जेक्ट्स सिखाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। जिसमें 250 बच्चों ने हिस्सा लिया व सभी जगहों पर बच्चों ने बड़े जोश और उमंग के साथ उत्साह दिखाया।
आयोजक व कार्यशाला निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि इन सभी स्थानों पर आठ कुशल इंस्ट्रक्टर्स लेखक निर्देशक तपन भट्ट,विजय बंजारा, ऋचा पालीवाल,चित्रांश माथुर,सुदर्शनी माथुर, मोनिका, होसाना, कमलेश, कमल चंदानी,शाहरुख खान द्वारा बताई गई प्रैक्टिकल एक्सरसाइज़ को हंसते खेलते सीखा और किया। पहले दिन आने वाले बच्चों और उनके पेरेंट्स को इन एक्सरसाइज़ और खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्होंने कहा कि एक महीने बाद तो हम सभी मे सच मे बहुत फर्क नज़र आने वाला है। उन्होंने कहा कि हम एक दो दिन में अपने आसपास रहने वाले और बच्चों को मोटिवेट करेंगे ताकि वो भी इन कार्यशालाओं में आएं और अपने व्यक्तित्व विकास के साथ, ड्रामा, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग सहित लगभग 23 विषयों से अपने आप को निखार सके और उसे मंच पर प्रस्तुत कर सकें।
गौर तलब है कि 1 जून से 30 जून तक चलने वाली इन कार्यशालाओं में प्रत्येक सेंटर के बच्चों से एक श्योशल ड्रामा, जो कि बच्चों से ही रिलेटेड सब्जेक्ट पर होगा, तैयार किया जाएगा। 28, 29 और 30 जून को सभी 9 सेंटर्स के बच्चों द्वारा तैयार नाटकों का महावीर स्कूल के ऑडिटोरियम में मंचन किया जाएगा। साथ ही बच्चों द्वारा इस एक महीने में तैयार किये गए डांस की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस बीच पूरे महीने सीखे गए पेंटिंग, क्राफ्ट, आर्ट और मास्क मेकिंग से संबंधित जो भी क्रिएशन बच्चों द्वारा किया जाएगा उनकी एक विशाल एक्जीबिशन भी महावीर स्कूल में लगाई जाएगी।