श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ के पूर्णाहुति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, एक लाख श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी
विराट नगर। पौराणिक तीर्थ स्थल एवं क्षेत्रवासियों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र श्री पंच खंडपीठ पावन धाम में पंच खंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में चल रहे नौ दिवसीय अपूर्व धर्मोत्सव तथा अष्टोत्तर शत कुंडिया श्री हरि हरात्मक महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर टोरडा धाम से पधारे मंगल दास महाराज ने यजमानों व श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दीया। नौ दिवसीय अपूर्व धर्मोत्सव के दौरान श्री राम कथा, रासलीला, सहित विभिन्न मूर्तियों की प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार को पंडित गोपाल शुक्ल के आचार्यत्व में श्याम बाबा की मूर्ति का महा स्नान, न्यास का अनुष्ठान हुआ। यज्ञ की पूर्णाहुति पर यज्ञ में बैठे यजमानों को उनके रिश्तेदारों व सगे संबंधियों ने कपड़े ओढाकर पुण्य कमाया। इस दौरान क्षेत्र और आसपास से आए श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। मीडिया समन्वयक मामराज सोलंकी ने बताया कि यज्ञ में श्री पावन धाम सेवा समिति की ओर से भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई। पूर्णाहुति पर हरीराम मासी द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति दी गई। सभी श्रद्धालुओं और शिष्यों ने स्वामी सोमेंद्र महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ में सेवाएं दे रहे श्रम सेवकों को रविवार को पावन धाम में सम्मानित किया जाएगा।