विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में दिनांक 1 जून 2023 से 10 जून 2023 तक चलने वाले श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर संपूर्ण टोंक जिले के निवाई सहित 21 स्थानों पर शुभारंभ किया गया जिसमे नवोदित विद्वानों द्वारा शिक्षण कार्य एवम नैतिक शिक्षा संबंधी संस्कारों का शंखनाद किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि गुरुवार को समाज के गणमान्य महानुभावों द्वारा ध्वजारोहण मंगल कलश स्थापन के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। शिविर के शुभारंभ पर आगंतुक विद्वानों द्वारा संपूर्ण 10 दिनों के कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया। शिविर को लेकर शहर के नसियां जैन मंदिर बडा़ जैन मंदिर एवं अग्रवाल जैन मंदिर मे विद्वान सुरेश कुमार शास्त्री अरिहंत जैन शास्त्री पथरिया एवं रोविल जैन शास्त्री हरदी की अगुवाई में शिविर के बेनर का विमोचन कर उद्घाटन किया गया जिसमें जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा धर्मचंद चंवरिया निर्मल जैन सहित अनेक लोगों द्वारा विमोचन किया। जौंला ने बताया कि बालक बालिकाएं महिलाओ एवम पुरुष वर्ग सभी उम्र के श्रावक और श्राविका इस शिविर से लाभान्वित होंगे। बच्चो को बदलते हुए परिवेश में अपने जीवन की इस यात्रा को कैसे नैतिकता एवम संस्कारों के साथ कैसे आगे बढ़ाए सांगानेर स्थित श्रमण संस्कृति संस्थान के 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह शिविर संपूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे है इस आयोजन को आचार्य विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीष एवम मुनि पुंगव श्री सुधा सागर महाराज की मंगल प्रेरणा प्राप्त है। जौंला ने बताया कि प्रातः काल ध्यान योग एवम सुप्रभात स्तोत्र,अभिषेक विधि बालबोध भाग 1 व 2 की कक्षाएं मध्यान्ह काल में तत्वार्थ सूत्र द्रव्य संग्रह, छहढाला सांय काल आरती शिक्षण कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित है।