गंगापुर सिटी। निर्जला एकादशी के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा की जा रही जल सेवा के दौरान रेलयात्री के लिए शीतल शरबत की व्यवस्था की गई। सुबह से ही सोशल ग्रुप के कार्यकर्ता यात्री गाड़ियों पर बड़े मनुहार के साथ में रेल यात्रियों को शीतल शरबत दिलवाने में व्यस्त हो गए। जलसेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि आज जयपुर बयाना पैसेंजर गाड़ी, पारसनाथ एक्सप्रेस, आगरा पैसेंजर गाड़ी, अवध एक्सप्रेस, सोगरियागाडी नंदा देवी एक्सप्रेस, कोटा मथुरा पैसेंजर, कोटा पटना एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस आदि यात्री गाड़ियों पर रेल यात्रियों को शरबत पिलाया गया। जल सेवा के दौरान शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीताराम गुप्ता एडवोकेट, गोपाल दिक्षित, नागेश लोहड़ी अपने दर्जनों मित्रों के साथ जल सेवा में सहयोग करने के लिए आए और अपने हाथों से यात्रियों को जल एवं शीतल जल एवं शरबत पिलाया। जलसेवा के सह संयोजक धर्मेंद्र जैन पांड्या ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा संचालित रेल यात्रियों के लिए की जा रही जलसेवा आज पूरे शहर में मानव सेवा का बड़ा उदाहरण बन गई है। सैकड़ों समाजसेवी जल सेवा में आकर अपना सहयोग कर रहे हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं है महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। बच्चों में भी बड़ा उत्साह है। शाम होते ही दर्जनों लोग जल सेवा के लिए स्टेशन पर आ जाते हैं। बड़े उत्साह के साथ रेल यात्रियों को जल पिलाकर खुशी का अनुभव करते हैं।