5 जून को रखी जायेगी आधारशिला
मनोज नायक/मुरेना। जैन सन्त सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर गुरूमन्दिर का निर्माण ताजनगरी आगरा में होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरेना में जन्में छाणी परम्परा के षष्ट पट्टाचार्य, ज्ञानतीर्थ प्रणेता, सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की समाधि भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के दिन 15 नबम्बर 2020 को अतिशय क्षेत्र बारां (कोटा) राजस्थान में हुई थी। भारत में पूज्य गुरुदेव के भक्तों की संख्या लाखों में है। उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में भी गुरुभक्तों की संख्या बहुतायत है। पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आगरा के कमलानगर में शालीमार एनक्लेव में एक भव्य जिन मन्दिर का निर्माण हुआ था। जिसे विधानों वाले मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है। ग्रेटर कमला नगर आगरा के गुरुभक्तों ने सर्वसम्मति से ज्ञानसागर गुरूमन्दिर के निर्माण का निर्णय लिया है। समाधिस्थ गुरुदेव श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम भक्त राजकुमार जैन गुड्डू, श्रीमती अनिता जैन, अनुराग, सोनल, दिया जैन परिवार ने गुरु मन्दिर के लिए वेदी एवं गुरुदेव की मूर्ति प्रदान करने की घोषणा की है। छाणी परम्परा के सप्तम पट्टाचार्य चर्या शिरोमणी आचार्य श्री ज्ञेयसगर जी महाराज एवं मुनिश्री ज्ञातसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री ज्ञानसागर गुरूमन्दिर निर्माण की आधारशिला सोमवार 05 जून 2023 को प्रातः 08 बजे रखी जायेगी। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट, प्रबंध कमेटी शालीमार एनक्लेव, सकल जैन समाज ग्रेटर कमलानगर आगरा ने समस्त गुरुभक्तों से 05 जून को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।