जयपुर। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। उन्होंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि आगामी चुनावों में देश व समाज निर्माण में अग्रवाल समाज के उल्लेखनीय योगदान को मद्देनजर रखते हुए उन्हें आबादी के अनुपात में उचित भागीदारी दी जाए अन्यथा राजनीतिक दलों को इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा। सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सुभाष मित्तल और प्रदेश मीडिया प्रभारी डाॅ. हेमंत भाई गोयल ने कहा है कि आजादी के बाद से आज तक सभी राजनीतिक दलों द्वारा अग्रवाल समाज की उपेक्षा की जाती रही है, उसके बावजूद भी समाज के द्वारा चुनावों में आर्थिक सहयोग किया जाता रहा है लेकिन अब यह स्थिति बर्दाश्त से बाहर है। समाज की नवीन पीढ़ी राजनीतिक दलों के उपेक्षा पूर्ण रवैये से नाखुश है एवं उनमें भारी रोष व्याप्त है,जिसका स्पष्ट असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।