जयपुर। 1 जून 2023 को अरिहंत नाट्य संस्थान द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर के प्रांगण में Summer Camp शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पहले ही दिन 40 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया तथा बहुत से बच्चों ने शिविर में पंजीकरण का फॉर्म लिया। यह शिविर बच्चो में सर्वांगीण विकास करने तथा बच्चो की सभी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का एक प्रयास हैं। इस शिविर में ड्रामा एवम डांस भी होगा, आर्ट एवम क्राफ्ट भी होगा। ड्राइंग एवम पेंटिंग भी होगी। इस शिविर में बच्चो को खेल खेल में ये सारी चीजे सिखाई जाएगी।
शिविर का उद्घाटन में राजेंद्र शाह एवम श्रीमती आशा शाह द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस शिविर की मुख्य संयोजिका श्रीमती नीता जैन एवम श्रीमती भंवरी जैन ने बताया कि इस शिविर में 8 से 20 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं। शिविर के आयोजक अजय जैन ने बताया कि कैसे इस शिविर के माध्यम से बच्चो की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास हो सकता हैं। साथ ही कमलेश ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बच्चो में personality development एवम shy nature को कैसे दूर किया जा सकता है जिससे बच्चे stage पे audience को face कर सके। इस शिविर के उद्घाटन में स्थानीय मंदिर के अध्यक्ष पवन नगीना एवम मंत्री अनिल नसीराबाद वाले तथा युवा मंडल के अध्यक्ष एवम मंत्री के साथ महिला मंडल की सभी कार्यकारिणी सदस्य एवम बच्चो के परिवार वाले उपस्थित थे।