जयपुर। विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर राजस्थान जन मंच के आह्वान पर बुधवार को मालवीय नगर के पिकॉक गार्डन के पास हुए कार्यक्रम में तंबाकू उत्पादों की होली जलाई और तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। संयोजक कमल लोचन ने बताया कि इस मौके पर जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के सुधींद्र गेमावत, सुभाष मोटवानी ने उपस्थित आमजन को तंबाकू के उत्पादों से होने वाली हानियों के बारे में बताया। इस दौरान राजस्थान जन मंच युवा टीम के पदाधिकारी अमोलक बैरवा और सौम्यता लोचन के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ.कीर्ति रावत ने सभी को तंबाकू उत्पाद छोड़ने की शपथ दिलवाई, साथ ही राजस्थान जन मंच के डॉ. अनिल कुमार व पिकी चावरिया ने नशा छोड़ने और पोष्टिक आहार के महत्व के बारे में जानकारियां दी। कार्यक्रम के दौरान गुटखा, सिगरेट, जर्दा, बीड़ी छोड़ने वालों का महासचिव कमल लोचन सभी का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया और सभी से इस विनाशकारी समस्या से बचने का आह्वान किया।