फागी। कस्बे के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,पारसनाथ जैन मंदिर , चंद्रप्रभु नसिया तथा कस्बे के सभी जिनालयों सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा, चोरू, नारेड़ा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेड़ा, लदाना के जिनालयों में आज जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक भक्ति भाव के साथ जोर शोर से मनाया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने मीडिया को अवगत कराया कि इससे पूर्व सभी जिनालयों में अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा हुई तथा पूजा के दौरान जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाया गया, उक्त कार्यक्रम में फागी समाज के वयोवृद्ध कपूरचंद जैन, मोहनलाल झंडा, सोहनलाल झंडा,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, केलास कासलीवाल पं.संतोष बजाज, हरकचंद झंडा, महावीर बजाज, महावीर मोदी, राजेंद्र मोदी, पदम बजाज, सौभागमल सिंघल, मोहनलाल सिंघल, माणक कासलीवाल, कमलेश चोधरी, कमल झंडा, कमलेश झंडा, पवन मोदी,त्रिलोक जैन पीपलू वाले तथा राजाबाबू गोधा सहित समाज के काफी श्रावक श्राविकाऐं मौजूद थे।