जयपुर। प्रदेश को नशामुक्त बनाने हेतू अनशन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण जी छाबड़ा की पुत्रवधू एवं नशामुक्ति आंदोलन को गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुँचाने वाली पूनम अंकुर छाबड़ा ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सम्पूर्ण नशामुक्ति का संदेश दिया। आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर की काँसेल पंचायत व बगरू पंचायत में भादुका सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतू शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू का सेवन बहुत ही खतरनाक है जिससे बहुत तरह की बीमारियाँ लग सकती हैं एवं कई प्रकार के कैंसर होने का खतरा है, हर प्रकार का नशा जानलेवा है साथ ही आर्थिक व सामाजिक नुकसान भी करता है। हर वर्ष तम्बाकू सेवन से राज्य में लाखों की तादाद में लोग मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। नशे पर होने वाले खर्चो को बंद कर उन रुपयों से आप अपने परिवार को अच्छा जीवन दे सकते हैं। पूनम छाबड़ा ने “जीवन चुनो, नशा रूपी जहर नही” का नारा दिया। पूनम अंकुर छाबड़ा ने सैंकड़ो ग्रामीणों को नशा नही करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर काँसेल सरपंच किशन लाल गुर्जर, डॉ. गोपाल कृष्ण, जितेंद्र शर्मा, रामजी लाल ज्याणी, धर्मेन्द्र स्वामी आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे। डॉ. गोपाल कृष्ण ने तम्बाकू का सेवन नही करने का ग्रामीणों से आग्रह किया। काँसेल सरपंच किशन लाल ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मुख्य अतिथि पूनम अंकुर छाबड़ा का धन्यवाद दिया।