Saturday, September 21, 2024

सारे जग में डंका बाजे मेरे खाटू वाले का, खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है

श्याम मंदिर के 26वें वार्षिकोत्सव पर देर रात तक बही भजनों की रसधारा

सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। श्याम प्रभु की आराधना में भक्ति रस की ऐसी धारा बही की भक्त साथ में झूमते चले गए। मंच पर गायक श्याम बाबा की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे तो मंच के समक्ष सैकड़ो श्याम भक्त भजनों की सरिता में डूबकियां लगा स्वयं को धन्य मान रहे थे। ये नजारा 30 मई मंगलवार रात श्याम भक्तों की आस्था के प्रमुख केन्द्र भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर के 26वें वार्षिकोत्सव के तहत श्री श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति के तत्वावधान में आयोजित विशाल भजन संध्या के दौरान दिखा। देर रात तक चली भजन संध्या में वॉइस ऑफ इंडिया विनर सुमित सैनी एवं जयपुर के आयुष सोमानी ने श्याम बाबा की भक्ति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक भक्तिरस से सराबोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाया। हर भजन के साथ श्याम बाबा के जयकारे भी गूंजायमान होते रहे। सुमित सैनी ने तेरी रहमतों का दरिया सरे आम चल रहा, कितना सोना तेरा दरबार सजाया, सारे जग में डंका बाजे मेरे खाटू वाले का, मेने मोहन को बुलाया वो आता होंगा, हम बाबा के आशिक है आदि भजनों व गीतों की प्रस्तुति देकर श्याम बाबा के श्रीचरणों में भक्ति व श्रद्धा के पुष्प समर्पित किए। गायक आयुष सोमानी द्वारा प्रस्तुत पलको का घर तैयार सांवरे, तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है आदि भजनों पर श्याम भक्त जमकर थिरकते रहे। कथा के शुरू में भगवान श्याम बाबा की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। गायक महेंद्र सालासर ने भगवान शिव, भगवान गणपति, हनुमानजी महाराज की आराधना में भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं श्री श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति के अध्यक्ष सुशील कन्दोई आदि ने भजन गायकों का स्वागत-सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

श्याम बाबा की प्रतिमा का फूलों से विशेष श्रृंगार

वार्षिकोत्सव के तहत मंदिर में श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करने के साथ फूलों से विशेष भव्य सजावट की गई है। मंदिर में स्थापित श्याम बाबा की प्रतिमा का बनारस व जयपुर से आए कलाकारों द्वारा देशी व विदेशी फूलों से श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को भी भव्य रूप से सजाया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष 30 मई को होने वाला श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव भीलवाड़ा के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में शुमार हो चुका है। इस वार्षिकोत्सव के मौके पर श्री श्याम बाबा के प्रति अपनी भक्ति व आस्था का इजहार करने के लिए देश के ख्यातनाम भजन गायक आकर प्रस्तुतियां देते रहे है। श्याम भक्तों को पूरे वर्ष इस आयोजन का विशेष इन्तजार रहेता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article