महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा संचालित महिलाओं व बालिकाओं के "गरिमा प्रोजेक्ट"
जयपुर। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा संचालित महिलाओं व बालिकाओं के “गरिमा प्रोजेक्ट” मासिक धर्म स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की इस वर्ष 28 मई 2023 के लिए मासिक धर्म स्वच्छता दिवस की थीम “We Are Committed” रखी गई। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन तथा महासचिव वीर अशोक गोयल ने बताया कि गत वर्ष हमारी संस्था महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित गरिमा प्रोजेक्ट द्वारा विगत तीन वर्षों में 800 से अधिक कार्यशालाओं के माध्यम से 3.5 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। सम्पूर्ण देश में संचालित जागरूकता के कार्यक्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। वंही राजस्थान राज्य में विशेष मुहिम के तहत 170 से अधिक राजस्थान राजकीय बालिका विद्यालयों, कालेज, ग्रामीण क्षेत्र, बस्तियों आदि में आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय निदेशक डॉक्टर रश्मि सारस्वत ने बताया कि जागरूकता के साथ 80000 निशुल्क सेनेटरी नेपकिन भी संस्था द्वारा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वितरित किए गए। महावारी स्वच्छता दिवस जागरूकता मिशन पर विभिन्न भाषाओं में पोस्टर बनाए गए जिनका विमोचान अलग स्थानों पर विशेष महानुभावों ने किया। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, योग गुरु बाबा राम देव, सांसद दिया कुमारी, राजस्थान ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी, अजमेर कलेक्टर भारती ने कार्यक्रम की प्रशंसा की व पोस्टर का विमोचन कर इस प्रोजेक्ट को उपयोगी बताया। सम्पूर्ण देश में दसों रीजन से 90 से अधिक केंद्रों पर इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रो द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यशाला व निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। को निदेशक वीरा अलका तथा वीरा नंदनी के अनुसार इस विशेष मुहिम में 28 मई, 2023 को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर देश भर में 23000 से अधिक महिलाएँ लाभान्वित हुई।