जयपुर। किसी भी शिक्षण संस्थान की विकास यात्रा के कुछ पल हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं और इतिहास के ललाट पर अमिट हस्ताक्षर बन जाते है। 27 मई 2023 सुबोध कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। मौका था 2023-2024 के लिए ग्रैंड ज्यूरी इंडिया रैंकिंग अवार्ड समारोह का, जिसमें राजस्थान के एकमात्र महाविद्यालय एस. एस. जैन सुबोध पी. जी. (ऑटोनोमस ) कॉलेज को भारत के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में 7वां और राजस्थान राज्य में प्रथम रैंक के सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह का आयोजन “एजुकेशन वर्ल्ड” द्वारा होटल रेडिसन ब्लू ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में किया गया था। उक्त रैंक देशभर से प्राप्त शैक्षणिक सर्वेक्षणों और ऑनलाइन फीडबैक के आधार पर प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. बी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा समाज के सभी वर्गों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारा महाविद्यालय प्रतिबद्ध है, छात्रों और कर्मचारियों के प्रासंगिक विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों और ज्ञान का संचालन करने की स्वतंत्रता में वस्तुनिष्ठ विचारों को प्रमुखता दी जाती है। हम हमेशा सीखने की गतिविधियों को प्रोत्साहित और बढ़ावा दे रहे हैं और व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उनके कौशल सिद्धहस्तता के साथ सर्वांगीण उन्नयन हेतु सतत प्रयासरत हैं।