Saturday, September 21, 2024

योग शिविर में गुरु ढाकाराम ने दी सदा मुस्कुराने की चाबी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में आनंदम शिविर आयोजित

जयपुर। विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहयोग से महावीर स्कूल सी स्कीम में आनंदम योग शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन सुधीर जैन गोधा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन योग गुरु ढाकाराम, मुख्य अतिथि उप पुलिस आयुक्त यातायात प्रहलाद कृष्णिया, विशिष्ट अतिथि विशेषाधिकारी, आयुष विभाग, राजस्थान सरकार डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा, मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय, रोटरी क्लब सिटीजन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर के महासचिव संजय पाबूवाल, रोटेरियन प्रमोद जैन एवं महावीर स्कूल शिक्षा समिति के सचिव सुनील बक्शी ने किया। योगाचार्य ढाकाराम ने शरीर के लिए योगाभ्यास मन के लिए प्राणायाम आध्यात्मिक उन्नति एवं आत्मिक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास करवाने के साथ सदैव मुस्कुराने की चाबी के रूप में सूत्र दिया कि बनाने वाले ने सभी को विशेष बनाया है, अपनी योग्यताओं उपलब्धियों एवं विशेषताओं को याद करते हुवे अनमोल जीवन के प्रति कृतज्ञ भाव से सदैव खुश रहे मुस्कुराते रहे। आनंदन शिविर के मुख्य समन्वयक योगापीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष भाई विजयर्गीय ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं मोरारजी देसाई योग संस्थान दिल्ली की प्रेरणा से आगामी 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत योग के प्रति जन जागरूकता के लिए योगा पीस संस्थान के तहत विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं सेवाभावी संगठनों के साथ मिलकर आनंदम शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर आयोजन व्यवस्थाओं में सहयोगी एवं सम्मिलित हो लाभ उठाने वाले योग प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए शिविर चेयरमैन सुधीर गोधा जैन ने कहा कि आज की भागती दौड़ती जिंदगी में आमजन में शारीरिक रोगों के साथ अत्यधिक तनाव महसूस किया जाता है इससे राहत के लिए हमने सभी के सहयोग से शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम की सफलता के सूत्र धार समन्वयक रोटेरियन अजय अग्रवाल, एमएल सोनी, गब्बर कटारा, भारत भूषण जैन, राकेश जैन, डॉक्टर लक्ष्मी कांत गोयल थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article