Sunday, November 24, 2024

दिगम्बर जैन महासमिति, मालवीय नगर संभाग द्वारा परिंडे लगाए गए

जयपुर। इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने हेतु बेजुबान पक्षी इधर उधर पानी की तलाश हेतु घूमते रहते हैं या फिर पानी के अभाव में अकाल दम तोड़ देते हैं इन बेजुबान पक्षियों हेतू दिनाँक 29 मई 2023 सोमवार को प्रातः 8.30 बजे महाराणा प्रताप पार्क, हरिमार्ग, मालवीय नगर में परिंडे लगाये गये अध्यक्ष अजीत बड़जात्या ने बताया कि सर्वप्रथम मंत्री विजय कासलीवाल द्वारा सभी पधारे महानुभावों को राजस्थान अंचल से संबंधित कार्यक्रमों को जोर शोर से प्रसारित कर नए कीर्तिमान स्थापित हो ऐसी शपथ दिलवाई गई। राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्याध्यक्ष महेंद्र कुमार पाटनी एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष नवीन सेन का स्वागत शिरोमणि संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार-सरोज पांड्या द्वारा किया गया सभी राष्ट्रीय, आंचलिक व अन्य पदाधिकारीयों का स्वागत अध्यक्ष अजीत-शकुन बड़जात्या, मंत्री विजय-पुष्पा कासलीवाल, कोषाध्यक्ष अरुण-मंजू काला द्वारा दुपट्टा एवं माल्यार्पण कर किया गया अपने उदबोधन में महेंद्र कुमार जी पाटनी ने इस तरह के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे समाज सेवा/जीव दया के कार्यक्रमों को करने के लिए प्रेरित किया। सभी उपस्थित लोगों ने परिण्डे लगाए कार्यक्रम में महेंद्र कुमार पाटनी राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्याध्यक्ष, दिगम्बर जैन महासमिति, नवीन सेन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, डॉ. राजेन्द्र कुमार जैन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, श्री उत्तम कुमार-सरोज पांड्या शिरोमणि संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अंचल, डॉ. णमोकार जैन अंचल कार्याध्यक्ष, श्री महावीर बाकलीवाल महामंत्री,राजेश बड़जात्याअध्यक्ष दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन-राजस्थान रीजन, भागचन्द जैन मंत्री राजस्थान अंचल, रामपाल जैन संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोणार्क काला संभागीय युवाप्रकोष्ठ मंत्री, रंजना बोहरा धार्मिक मंत्री, जितेन्द्र निगोतिया आंचलिक प्रतिनिधि, कार्यकारिणी सदस्य-निर्मल जैन, मुकेश बागायत, सुरेश काला, नरेंद्र कुमार जैन तथा संरक्षक सतीश-नीलू काला एवं पदम चंद जैन एवं राजेन्द्र कुमार जैन, विशिष्ट सदस्य ओमप्रकाश जैन, किरण जैन, शकुन बड़जात्या, पुष्पा कासलीवाल साथ ही इकाई अध्यक्ष सुज्योति प्रकाश जैन, सचिव विकास समिति महेंद्र नागपाल, कार्यक्रम में कर्मठ सहयोगी रमेश पहाड़िया तथा अन्य स्थानीय वासियों ने गरिमामयी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत मे अरुण काला कोषाध्यक्ष द्वारा सभी पधारे अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article