जयपुर। महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर के सरंक्षक महेंद्र कुमार पाटनी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस जागरुकता कार्यक्रमआयोजित कर पूरे भारत वर्ष में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। सचिव राजेश बड़जात्या ने बताया कि इसी क्रम मे महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर द्वारा कच्ची बस्ती, पक्षी चिकित्सालय, महावीर विकलांग केंद्र के पास, केलगिरी अस्पताल मार्ग, मालवीय नगर 28 मई को दोपहर 3 बजे 150 सेनेटरी नैपकिन का वितरण राजस्थान जन मंच के सहयोग से किया गया। उपाध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र कुमार जैन ने अवगत कराया कि कमल लोचन, संस्थापक महासचिव राजस्थान जन मंच ने सभी का स्वागत किया व पक्षी चिकित्सालय के सन्दर्भ में बाताया। सह सचिव सुनील कुमार बज ने बताया कि सरंक्षक महेंद्र कुमार पाटनी ने मासिक माहवारी के सन्दर्भ में उद्बोधन देकर समझाया। कोषाध्यक्ष धनु कुमार जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर के निर्मल संघी, अशोक सोगानी, सरला संघी, सुमन बज, बीना सोगानी, सीमा बड़जात्या, आदि सदस्य उपस्थित थे। अंत मे सचिव राजेश बड़जात्या ने सभी का धन्यवाद वह आभार व्यक्त किया।