जयपुर। झोटवाड़ा विधायक और राजस्थान सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री माननीय लालचन्द कटारिया की अनुशंसा पर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नेमीसागर कॉलोनी में स्वीकृत सड़क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ 27 मई 23 को वैशाली मार्ग पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक व मण्डल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया। वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष मोहित जैन ने अवगत कराया कि शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद राजू अग्रवाल, वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र कायथवाल, वार्ड अध्यक्ष नीरज नाटाणी, सुरेश चतुर्वेदी, वरुण शर्मा, कवि शर्मा, जगदीश समोता सहित नेमीसागर कॉलोनी विकास समिति सचिव चुन्नीलाल खीचड़, उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता एवं डी पी सहगल, सेवानिवृत्त अतिरिक्त श्रम आयुक्त धनराज शर्मा, सुखबीर सिंह चौधरी, दिलीप तिवारी, बी एल चौधरी, इंद्र कुमार खन्ना, कृष्ण प्रताप सिंह, मुकेश मेहता, डाॅ. कमल भूरानी, सुरेश कासलीवाल, हंसराज गंगवाल, वी के शर्मा, पूनम चंद जैन, नवनीत पहाड़िया, दीपक जैन, वरुण जैन आदि स्थानीय निवासियों सहित रणजीत सोनी, सिराज अहमद खान, शेर सिंह यादव, भरत लाखीवाल, एस के मित्तल, सुधीर कुमार सिंह आदि कांग्रेस नेतागण एवं मंत्री कटारिया के ओएसडी जय कुमार जैन तथा जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता दीपक माथुर और सहायक अभियंता रश्मि चौधरी उपस्थित रहे।