Sunday, September 22, 2024

तूफ़ान के बीच थोर बनकर दौड़े रनरस

जयपुर। तेज बारिश और तूफ़ान के बीच जयपुर रनरस और आईआईइएमआर के तत्वावधान में फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल, गुलाब चंद प्रिंट अक्षय पात्र फाउंडेशन और अलादीन टेक के सहयोग से आज थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया, जिसमें रनरस का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह साड़े चार बजह अक्षय पात्र महल रोड पर जब रन की शुरुआत होने वाली थी तब ही अचानक तेज बारिश और तूफ़ान शुरू हुआ लेकिन इन सबके बीच भी रनरस ने अपने रन की शुरुआत की बड़ी संख्या में 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की रन का हिस्सा बने। रन को फ्लैग ऑफ करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने रनरस की जमकर तारीफ़ की और उन्हें सच्चा हीरो ऑफ़ रनिंग बताया। रन में शामिल सभी रनर्स को मेडल प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफ़ी जयपुर रनर्स के को फाउंडर मुकेश मिश्रा, रवि गोएनका, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवा गौड़, प्रवीण तिजारियाँ और विष्णु टाँक ने प्रदान की।

पहले स्थान पर 21 किमी में महेश द्विवेदी समय – 1 घंटा 28 मिनिट
दुसरे स्थान पर मुकुल बंसल – समय – 1 घंटा 39 मिनिट
तीसरे स्थान सुरेश द्विवेदी का समय – 1 घंटा 44 मिनिट

महिला वर्ग 21 किमी वर्ग में पहले स्थान पर रेखा विजय समय – 2 घंटे 7 मिनिट और दूसरे स्थान पर – मंजू पारीक समय – 2 घंटे 11 मिनिट। 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मनोज चंद्र समय – 38 मिनिट 31 सेकंड , धर्मेश वर्मा समय – 49 मिनिट 47 सेकंड और तीसरे स्थान पर कृष्ण पाल चौधरी समय – 55 मिनिट 25 सेकंड। 10 किमी महिला वर्ग में पहले स्थान पर प्रयूशी शर्मा समय – 53 मिनिट 10 सेकंड दुसरे स्थान पर नंदिनी राठौड़ समय – 1 घंटा 8 मिनिट और तीसरा स्थान पर सुधा खंडेलवाल समय – 1 घंटा 16 मिनिट रही। 5 कि.मी. पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर कृष्ण गोपाल शर्मा समय 20:21 मिनिट और दूसरे स्थान पर लोकेश चौधरी सामी 23 मिनट 26 सेकंड रहे। निपुण शर्मा 27 मिनट 23 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 5 किमी महिला वर्ग में पहले स्थान पर भावना पारीक समय – 30मिनिट 12 सेकंड दूसरे स्थान पर मोनिका चौधरी समय – 34 मिनिट 9 सेकंड और तीसरा स्थान पर पर्ल पारीक समय – 35 मिनट 23 सेकंड रही।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article