जयपुर। श्री दिगंबर जैन समाज समिति, टोंक रोड संभाग द्वारा द्वितीय बहुउद्देशीय जैनम मेगा फेयर का आयोजन 28 मई रविवार को कीर्ति नगर जैन मन्दिर में किया गया। समिति के मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला, मुख्य प्रभारी जगदीश जैन व उप मुख्य प्रभारी अनिल जैन छाबड़ा ने बताया की इस फ़ेयर में बेरोज़गार युवकों को उनकी योग्यता अनुसार रोज़गार हेतु छ बड़ी कंपनियों की सहभागिता रही तथा बारह अभ्यार्थियों को स्पॉट प्लेसमेण्ट प्रदान किया। कैरियर काउन्सलिंग हेतु युवाओं की लंबी लाइन रही जिन्हें वर्तमान परिपेक्ष अनुसार मार्गदर्शित किया गया। विवाह हेतु 238 युवक युवतियों का पंजीकरण हुआ। उपस्थित अभिभावकों को आपस में मिलाया गया जिसमे दस परिवार की सहमति बनी। कोष प्रभारी सुनील बज के अनुसार फ़ेयर के लिए सभी का पंजीकरण निःशुल्क रखा गया तथा फ़ेयर में आधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षित कार्यकर्ताओ द्वारा व्यवस्थित रूप से सभी कार्य किया गया। जैनम मेगा फ़ेयर का उद्घाटन व दीप प्रज्वलन समाज श्रेष्ठी चन्द्र कला पदम चंद सेठी परिवार सेंट्रल बैंक वालों द्वारा किया गया। फ़ेयर में कैलाश छाबड़ा गायत्री नगर, राजेंद्र काला दुर्गापुरा, नवल जैन महेश नगर, भागचंद मित्रपुरा जैन बैंकर्स, देवेंद्र कासलीवाल जनकपुरी आदि की उपस्थिति रही।