Thursday, November 14, 2024

लेस मेकिंग और कट वर्क कार्यशाला में सीखे नई विधा के गुर

शिल्पग्राम में 1 जून से भरतनाट्यम कार्यशाला

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय लेस मेकिंग एंड कटवर्क कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। गौरतलब है कि लेस मेकिंग एंड कट वर्क एक्सपर्ट सोफिया जयपुरी के निर्देशन में शहर की किशोरियों संग वरिष्ठ जन महिलाओं ने इस विधा की बारीकियां सीखी। कार्यक्रम अधिकारी विलास जानवे ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में प्रत्येक प्रतिभागी ने कट वर्क में दो टेबल मेट्स बनाईं। वहीं कुछ ने लेस मेकिंग में भी नई तकनीक का उपयोग कर कुशन कवर भी तैयार किए। बता दें, इस प्रकिया में सफ़ेद सिंथेटिक कपडे पर डिजाइन की ट्रेस करने के बाद उस पर 3डी आउट लाइनर के माध्यम से बनी कलाकृतियों को बनाने में एक ख़ास किस्म के रंग का प्रयोग किया जाता है। इस कारण समय बहुत कम लगता है साथ ही धागे का प्रयोग नहीं करने के बाद भी लेस बनावट जैसा आभास होता है। कार्यशाला प्रभारी हेमंत मेहता ने बताया कि समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही सभी प्रतिभागियों को केंद्र निदेशक की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी विलास जानवे ने सांस्कृतिक केंद्र की ओर से प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मासूमा, सुनील निमावत, चन्द्रशेखर सुखवाल, महेन्द्र सिंह गहलोत, विवेक पारेख, नारायणलाल डांगी, लीलूराम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया। केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के प्रयोजन से आगामी 1 से 10 जून भरतनाट्यम गुरु पूजा नाथावत के निर्देशन में एक कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इस निःशुल्क कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन ईमेल द्वारा करवाया जा सकता है। जिसकी अधिक जानकारी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की फेसबुक पेज पर प्राप्त की जा सकती है। रिपोर्ट/ फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article