Sunday, November 24, 2024

जैन मिलन ने किया एक लाख णमोकार मंत्र का जाप

जिनवाणी एवं धार्मिक ग्रन्थों की साजसज्जा की

मनोज नायक/मुरैना। साधर्मी महिलाओं ने जिनवाणी एवं धार्मिक ग्रन्थों की साजसज्जा करते हुए महामंत्र णमोकार का एक लाख जाप्य अनुष्ठान पूर्ण किया। ज्ञान आराधना के महापर्व श्रुत पंचमी पर जैन मिलन महिला संगठन मुरेना की सदस्यों ने विशेष पूजा-पाठ कार्यक्रम का आयोजन बड़ा जैन मंदिर में किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ महिलाओं ने एक लाख णमोकार मंत्र का जाप्य अनुष्ठान पूर्ण किया। श्रुत पंचमी के पावन पर्व पर जैन मिलन की पदाधिकारी व सदस्यों ने मंदिरों में जाकर जिनवाणी कवर चढ़ाए और धार्मिक ग्रंथों की साफसफाई करके उन्हें सजाकर रखा। इसके बाद सभी ने श्री पार्श्वनाथ जैन बड़ा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और एक लाख णमोकार मंत्र का जाप किया। इस अवसर पर महिलाओं ने जैन संस्कृत विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले लगभग दो दर्जन बच्चों को पानी की बॉटल वितरित कीं। बड़े जैन मंदिर में चल रहे 8 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में धार्मिक शिक्षा दे रहे सांगानेर से आये आचार्यों का सम्मान भी किया।
जैन मिलन संगठन की केंद्रीय संयोजिका भावना जैन ने कहा कि श्रुत पंचमी दिगंबर जैन समाज के लिए बहुत बड़ा पर्व है। यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। दिगंबर जैन परंपरा के अनुसार श्रुत पंचमी पर्व, ज्ञान की आराधना का महान पर्व है, जो जैन भाई-बंधुओं को वीतरागी संतों की वाणी सुनने, आराधना करने और प्रभावना बांटने का संदेश देता है। कार्यक्रम में जैन मिलन की अध्यक्ष जूली जैन, सचिव शिल्पी जैन, कोषाध्यक्ष शिक्षा जैन, पूर्व अध्यक्ष सरिता जैन, बबिता जैन, उषा जैन, रजनी जैन, दीपा जैन, राखी जैन, किरण जैन, प्रीति जैन आदि शामिल हुईं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article