नो प्रतिमाएं नवनिर्मित स्वर्णमयी वेदी मे विराजे
विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज के सानिध्य में गुरुवार को जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन विश्व शांति महायज्ञ के साथ किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने गाजेबाजे के द्वारा स्वर्णमयी नवनिर्मित वेदी मे जिनेन्द्र देव की प्रतिमाओं को विराजमान किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि नवनिर्मित वेदी मे पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री जी के छत्र को चेतन कुमार महेश कुमार शेलेन्द्र कुमार एवं महावीर स्वामी को पदमचंद कमलेश कुमार झिलाय एवं शांतिनाथ भगवान को निर्मल चंवरिया लोकेश झिराना एवं सिद्ध भगवान पवन कुमार राजेश कुमार भाणजा एवं महावीर स्वामी को रमेश कुमार हंसराज जैन भाणजा एवं आदिनाथ महावीर स्वामी पार्श्वनाथ भगवान को रतनलाल विमल कुमार राजेश कुमार गिन्दौडी़ को सोभाग्य प्राप्त हुआ। इसी तरह श्री जी की माला पहनने का सोभाग्य अशोक कुमार निर्मल कुमार चंवरिया को मिला। इस दौरान चंवर ढुंलाने का अवसर सुरेश कुमार राहुल कुमार लटूरिया को मिला। पद्मावती माता को रतनलाल विमल कुमार राजेश कुमार गिन्दौडी़ ने विराजमान किया। जौंला ने बताया कि विधान के पांच मंगल कलश इन्द्र इन्द्राणियो को वितरित किए गए जहाँ अपने अपने निवास स्थान पर स्थापित किए। इस दौरान बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज एवं आर्यिका जयश्री माताजी ने धर्म सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम को लेकर सुबह पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा सर्व प्रथम सोधर्म इन्द्र के साथ सभी इन्द्रो ने श्री जी का अभिषेक करके शांतिधारा की। इसके बाद आचार्य निमंत्रण करके वास्तु विधान आयोजित किया जिसमें श्रद्धालुओं ने नित्य पूजा के साथ वास्तु विधान की पूजा अर्चना की। जौंला ने बताया कि विधान के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ किया गया जिसमें पूजार्थियो ने धी अगर तगर कपूर घूप गोला आदि सामग्री से हवन कुण्डो मे आहुतियां दी। जौंला ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान पार्श्वनाथ का सामूहिक कलशाभिषेक किया गया। इस अवसर पर नेमीचंद गंगवाल, महावीर प्रसाद पराणा, वीरु जैन, राजेश सांवलिया, जयकुमार जैन अजीत काला निरोज भाणजा विमल सोगानी राकेश संधी मनोज भाणजा कमलेश जैन त्रिलोक पांडया राजेश जौंला निहाल भाणजा गोपाल कठमाणा निर्मल सुनारा हुकमचंद झिलाय सहित अनेक लोग मौजूद थे।