रोहित जैन/नसीराबाद। दिगंबर जैन समाज की ओर से श्रुत पंचमी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। दिगंबर जैन युवा परिषद के अध्यक्ष निहालचंद बड़जात्या ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः नगर के मुख्य बाजार स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से मां जिनवाणी का जुलूस निकाला गया। जो बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर ताराचंद सेठी की नसिया होते हुए नगर के मुख्य बाजार होकर गांधी चौक पहुंचा जहां से पुनः प्रारंभ होकर बड़ा मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में जैन धर्मावलंबी जिनवाणी मां को पालकी में विराजमान कर एवं जिनवाणी धारण कर चंवर करते हुए चल रहे थे। बड़जात्या ने यह भी बताया कि श्रुतपंचमी के दिन ही मुनि भूतबली एवं पुष्पदंत महाराज ने गिरनार पर्वत की गुफाओं में जिनवाणी के रूप में लिपिबद्ध करने का कार्य पूर्ण किया था।