सुजानगढ़। स्थानीय श्री आदिनाथ बाहुबली श्री दिगम्बर जैन मंदिर की नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के चार दिवसीय कार्यक्रम का जिनेन्द्र भगवान के नगर भ्रमण के साथ समापन हुआ श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन सडूवाला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिनों तक चलने वाले वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत महोत्सव में चार दिनों विभिन्न प्रकार की धार्मिक मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद पाटनी ने कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि नवीन वेदी में भगवान विराजमान के बाद आज पहली बार मंदिर में भगवान के अभिषेक, शांतिधारा की गई। इसके पश्चात भगवान को नगर भ्रमण करवाया गया। जिसमे जैन समाज के लोग भगवान महावीर का दिव्य संदेश जियो और जीने दो के नारों के साथ चल रहे थे महिलाएं मंगल पाठ करती हुई जुलुश की शोभा बढ़ा रही थी। खराब मौसम के चलते भगवान को सिर के उपर रखकर भक्तो ने भगवान को नगर भ्रमण करवाया। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, डॉक्टर सरोज कुमार छाबड़ा, जयकुमार बगड़ा, विजय कुमार बगड़ा, कैलाशचंद बगड़ा, ऋषभ कुमार बगड़ा, राकेश कुमार बगड़ा, वीरेंद्र पाटनी, बसंत कुमार बगड़ा, संतोष कुमार बगड़ा, शेलेंदर गंगवाल, विमल पाटनी, प्रेमलता देवी सडूवाला, बिमला देवी छाबड़ा, गणपति बगड़ा, मीनू देवी बगड़ा सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।