जयपुर। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति एवम श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में धार्मिक शिक्षण शिविर 14 मई रविवार 2023 से चल रहा है। इस शिविर के तत्वाधान में दिनांक 24 मई 2023 बुधवार को “मां जिनवाणी की रचना के पावन दिन” को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। आज के दिन मां जिनवाणी का जुलूस निकाल कर पूरे समाज में धर्म की प्रभावना की गए। इस जुलूस में पुरुषों ने महिलाओं ने तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज श्रुत पंचमी के अवसर पर मां जिनवाणी की स्थापना करके विदुषी मुस्कान दीदी द्वारा मां जिनवाणी की पूजा बहुत ही धूम धाम तरीके से करवाई गई।इसके बाद एक बहुत ही सुंदर मंगलाचरण की प्रस्तुति स्थानीय समाज की महिलाओं द्वारा दी गई। मंगलाचरण के बाद श्रुत पंचमी पे बहुत ही सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी गए जिसमे मां जिनवाणी के महत्व को बताया गया।आज ही के दिन जिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गए जिसमे लगभग 30 लोगो ने भाग लिया एवम बहुत ही सुंदर तरीके से जिनवाणी सजा कर लाए।इसमें प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरुस्कार भी रखा गया। इसके पश्चात पार्श्वनाथ संभाग की अध्यक्ष श्रीमती नीता जी जैन ने भी श्रुत पंचमी के महत्व के बारे में सभी बच्चों एवम महिलाओं को बहुत ही सुंदर एवम सरल तरीके से बताया साथ ही पार्श्वनाथ संभाग की मंत्री श्रीमती भंवरी देवी जी ने बच्चो से श्रुत पंचमी पे प्रश्न पूछे तथा उन्हें पारितोषिक प्रदान किया।तथा अंत में समाज श्रेष्ठी आतम बोहरा की तरफ से बच्चो को अल्पाहार देकर शिविर का समापन किया गया।