Sunday, November 24, 2024

धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर के दौरान मनाया श्रुत पंचमी समारोह

जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एस. एफ. एस. राजावत फार्म मानसरोवर में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति मानसरोवर संभाग द्वितीय के तत्वावधान में चल रहे शिक्षण शिविर के दौरान बुधवार को श्रुत पंचमी का समारोह मनाया गया। समारोह में सभी शिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रातः नित्य नियम अभिषेक व शांति धारा के बाद पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात प्रशिक्षण शिविर के भाग-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के शिक्षार्थियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छह ढाला के शिक्षार्थियों द्वारा जुलूस निकाला गया जिसमें भाग-1 के शिक्षार्थियों को केसरिया ध्वज, भाग 2 के बच्चों को पचरंगा ध्वज एवं भाग-3 के शिक्षार्थियों ने जिनवाणी लेकर तथा छह ढाला कक्षा के सभी शिक्षार्थियों ने शास्त्र सिर पर रखकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस में सहभागिता निभाई। श्रुत पंचमी जिनवाणी जुलूस मंदिर से बाहर घूम कर वापस मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुआ। महिला महासमिति मानसरोवर संभाग द्वितीय की संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला पाटनी एवं अध्यक्ष नीना गदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व शिविर में छह ढाला के संयोजक के.सी. जैन एवं सुधासागर छात्रावास से आई हुई विदुषी सुश्री रिया जैन व आस्था जैन का मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश काला, महामंत्री सौभाग मल जैन, संभाग की संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला पाटनी व अध्यक्ष नीना गदिया द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया।

शिविर समापन पर पुरस्कार वितरण 26 मई को
संभाग की संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला पाटनी व अध्यक्ष नीना गदिया ने बताया कि शिविर दिनांक 26 मई 2023 को सभी शिक्षार्थियों को पुरस्कार वितरण कर शिविर का समापन किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article