31 मई तक जारी रहेगी कला प्रदर्शनी
उदयपुर। विगत मार्च महीने में सम्पन्न ऑल इंडिया प्रिंट मेकिंग कैंप में सृजित चित्रकृतियों की प्रदर्शनी मंगलवार को अंबामाता स्कीम स्थित टखमण आर्ट सेंटर पर शुरू हुई। लेकसिटी के वरिष्ठ चित्रकार प्रो. सुरेश शर्मा ने फीता काट कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी को आमजन 31 मई तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक निशुल्क देख सकते हैं।
इनकी कृतियां प्रदर्शित हुई: जयंती राबड़िया, हिना भट्ट, डिंपल चंडात, ईशु जिंदाल, ललित शर्मा, एल एल वर्मा, डॉ. मोहन जाट, पी डी धूमाल, डॉ. शाहिद परवेज़, डॉ. शीतल चौधरी, जयेश सिकलीगर, ज्योतिका राठौर, डॉ. रघुनाथ शर्मा, डॉ. सुनील निमावत, विजय बागोड़ी, सीपी चौधरी और डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की चित्रकृतियाँ प्रदर्शित की गई।
उद्घाटन अवसर पर प्रो. शैल चोयल, शर्मिला राठौड़, युगल शर्मा, योग गुरु सुरेश पालीवाल, हर्ष छाजेड़, शंकर शर्मा, कमल जोशी, मयंक शर्मा, रोकेश सिंह, युनूस खान, मकबूल सहित अन्य कई कला प्रेमी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कला प्रांगण में साधारण वार्षिक बैठक भी हुई। जिसमें प्राथमिकता से आर्टिस्ट रेसीडेंसी बनाने पर सभी उपस्थित कलाकार सदस्यों ने सहमति जताई। समन्वयक संदीप पालीवाल ने बताया कि कला परिसर में सिरेमिक और ग्राफिक स्टूडियो के अस्तित्व में आने के बाद से ही शहर के युवा पीढ़ी के कलाकारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है। ऐसे में स्कल्पचर स्टूडियो के लिए भी जल्दी ही प्रयास किए जाएंगे। रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’