विराट नगर। श्री पंच खंडपीठ, भीम गिरी पर्वत पर पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। इस संबंध में मंगलवार को यज्ञाचार्य गणेश महाराज (अयोध्या वाले) ने सोमेंद्र महाराज के साथ यज्ञ मंडप का जायजा लिया। पवन धाम सेवा समिति के सचिव प्रतीक शर्मा ने बताया कि यज्ञ व्यवस्था की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यज्ञ मीडिया प्रभारी मामराज सोलंकी ने बताया कि कलश यात्रा 25 मई को प्रातः 8:00 बजे कस्बे के भीमसेन चौक राम मंदिर से शाही लवाजमा के साथ प्रारंभ होगी, जो पावन धाम तक पहुंचेगी। यज्ञ उपाचार्य पंडित गोपाल शुक्ला में जानकारी देते हुए बताया कि इसी रोज मंडप प्रवेश, देव मंडल स्थापना, अग्नि स्थापन का कार्यक्रम संपन्न होगा। यज्ञाचार्य गणेश महाराज के निर्देशानुसार सभी यजमानों को बुधवार 24 मई को प्रातः 11:00 बजे पावन धाम में आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि श्री पंच खंडपीठ भीम गिरी पर्वत के वास्तविक स्वरूप को विकसित करने हेतु ब्रह्मलीन सदगुरुदेव समर्थ गुरूपाद श्री पंच खंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र महाराज की सद् प्रेरणा से उनके उत्तराधिकारी श्री पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य सोमेन्द्र महाराज द्वारा आगामी 29 मई को अनेक साधु-संतों की मौजूदगी में मंगल चंद गर्ग के यजमानत्व में श्री कृष्ण पांडव परिवार की प्रतिमाएं वैदिक विधि विधान से प्रतिष्ठापित होगी। श्री पंच खंडपीठ भीम गिरी पर्वत की सुरम्य वादियों के मध्य आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ का नजारा अद्भुत एवं ऐतिहासिक होगा। पूर्व में सन 2007 में इसी स्थान पर108 कुंडीय एकादश रुद्र महायज्ञ आयोजित किया गया था।