जयपुर। श्रुत पंचमी के पावन अवसर पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर कीर्ति नगर में श्री विद्यासागर सर्वोदय ज्ञान पाठशाला कीर्ति नगर जयपुर, श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर, संत सुधा सागर बालिका छात्रावास सांगानेर जयपुर एवं श्री दिगंबर जैन महिला महा समिति राजस्थान अंचल एवं संयुक्त संभागों के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक शिक्षण शिविर के बच्चों के लिए प्रभात फेरी एवं श्रुत पंचमी पूजा एवं श्रुत स्कंध विधान का आयोजन किया गया। साथ ही शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूजन पाठशाला के अध्यापक आनंद भैया जी के द्वारा कराई गई। साथ ही पाठशाला की अध्यापिकाएं श्रीमती आशा लुहाड़िया, पूनम तिलक, अनीता वेद, अनीता छाबड़ा आदि का भी सहयोग रहा। मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष टीकमचंद बिलाला, मंत्री जगदीश जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कांता सोगानी आदि ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया। सभी बच्चों को श्रुतपंचमी के महत्व को बताया गया सभी बच्चों ने हाथ में शास्त्रजी लेकर गाजे-बाजे से मंदिर की परिक्रमा लगाकर प्रभात फेरी निकाली बच्चों के माता-पिता ने भी ने इस पुण्य कार्य में शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं पुण्य का संचय किया।