राज पाटनी/सुजानगढ़। श्री दिगंबर जैन आदिनाथ बाहुबली मंदिर में चल रहे भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में आज मां सुपार्श्वमती गौशाला, सडु़ की गुल्लक योजना का शुभारंभ गौशाला की संस्थापक श्रीमती मैना देवी सडुवाला के कर कमलों से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे महेंद्र पांड्या गुवाहाटी, मीनू देवी पाटनी इम्फाल, सन्तोष बगड़ा जयपुर, जैन समाज और गौशाला के पूर्व अध्यक्ष विमल पाटनी, जैन महिला मंडल सुजानगढ़ की पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता देवी बगड़ा, ऊषा देवी बगड़ा पार्षद नगर परिषद ने अपनी सहभागिता दी। जयप्रकाश बगड़ा ने बताया कि गौशाला कि स्थापना आज से लगभग 20 वर्ष पहले मां सुपार्श्वमती माता जी की प्रेरणा से गायों और बेजुबान पशुओं को कत्लखानों में काटे जाने से बचाने के उद्देश्य से कि गई थी और वर्तमान में लगभग 250 गौ माताओं की सेवा गौ शाला समिति द्वारा की जा रही है। जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन सडुवाला ने गौशाला को निरन्तर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा सन्तोष बगड़ा जयपुर ने सरकारी विभागों द्वारा गौशालाओं को दी जा रहे अनुदान की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में मनीष कुमार बिनायक्या, लाल चन्द बगड़ा, वीरेंद्र पाटनी, डॉ. सरोज छाबड़ा, विनीत बगड़ा, नवीन बगड़ा, मंजू बाकलीवाल, नुतन जैन तेहनदेसर, संजय चांदनी जैन सडु़, अशोक कुमार सेठी लाडनूं, विजय कुमार जैनाग्रवाल लाडनूं, सरोज जैन नागौर, महेश बगड़ा किशनगढ़, निखिल और नरेंद्र जैन अजमेर, शोभा जैन जयपुर, टीकुं बगड़ा गुवाहाटी आदि मौजूद रहे। सफल आयोजन के लिये गौशाला अध्यक्ष नीलम कुमार जैन ने धन्यवाद दिया।