प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। बापू नगर स्थित पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत पंचमी महोत्सव मनाया गया। प्रातःकाल प्रतिमाओ पर अभिषेक कर लक्ष्मीकांत जैन एवं रूपेश कासलीवाल ने शांतिनाथ भगवान पर, चांदमल जैन एवं राकेश बघेरवाल ने पार्श्वनाथ भगवान पर शांतिधारा की। इस उपरांत मंदिर से जुलूस निकला। जिसमें महिलाओं ने सिर पर जिनवाणी मां को रखकर चल रहे थे, पुरुष जैन ध्वज लिए जयकारे करते चल रहे थे। थाली बजाते, जीनवाणी मां के गीत गाते, श्रुत पंचमी के संदेशों को गुंजायमान कर रहे थे। जुलूस मंदिर की परिक्रमा कर शास्त्रों को वेदी के समीप विराजमान किया गया। मंत्री पूनम चंद सेठी ने बताया कि श्रुत पंचमी जैन धर्म में शास्त्र अवतरण का पर्व भी कहा जाता है। श्रद्धा आस्था के साथ श्रुत पंचमी की विशेष पूजा अर्चना कर अर्घ समर्पण किए। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित थे।